Police Conduct Mock Drill for Riot Control and Law Enforcement Amidst India-Pakistan Tensions जनपद में दंगा नियंत्रण को लेकर मॉकड्रिल, संवेदनशील इलाकों पुलिस फोर्स रहा तैनात, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Conduct Mock Drill for Riot Control and Law Enforcement Amidst India-Pakistan Tensions

जनपद में दंगा नियंत्रण को लेकर मॉकड्रिल, संवेदनशील इलाकों पुलिस फोर्स रहा तैनात

Meerut News - सोमवार को एसएसपी के आदेश पर जनपद में दंगा नियंत्रण और कानून व्यवस्था के लिए मॉक ड्रिल की गई। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उपकरणों का संचालन किया और अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 20 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
जनपद में दंगा नियंत्रण को लेकर मॉकड्रिल, संवेदनशील इलाकों पुलिस फोर्स रहा तैनात

सोमवार को जनपद में एसएसपी के आदेश पर दंगा नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान पुलिस ने अपनी ताकत का आंकलन किया। मॉक ड्रिल के दौरान संवेदनशील इलाकों को प्रमुखता दी गई। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण का संचालन किया गया। दंगा ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयों की अलग-अलग टीम बनाकर दंगा ड्रिल की गई। इस दौरान अधिकारियों ने उपकरणों की जांच करते हुए मॉक ड्रिल में शामिल रहे पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण के टिप्स भी दिए। जानकारी के मुताबिक पिछलो दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखते हुए मॉक ड्रिल की गई थी, कोतवाली इलाके में ब्लैकआउट भी किया गया था।

सोमवार को अचानक ने जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में मॉक ड्रिल की गई। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल की गई मॉक ड्रिल के दौरान, पुलिस कर्मियों को सभी परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास कराया मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को कैसे नियंत्रण किया जा सकता है इसकी जानकारी सभी को होनी जरूरी है। वही पथराव जैसी स्थिति से निपटने के भी गुर सिखाए गए। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों ने आगजनी, आंसू गैस, लाठीचार्ज और अन्य हुनर भी सीखे जिले के संवेदनशील इलाकों में भी मॉक ड्रिल की गई और पुलिस कर्मचारियों को संवेदनशील इलाकों की निगरानी करने के आदेश भी दिए गए हैं। मॉक ड्रिल के लिए अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारी को आदेश दिए थे। इसके बाद सभी थाना क्षेत्र में मऊ होटल कर पुलिस कर्मचारियों को दंगे को नियंत्रित करने के गुरु सिखाए गए। उधर , एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि सोमवार पूरे जनपद के थाना क्षेत्रों में अलग अलग पुलिस टीमों मॉक ड्रिल रिहार्सल की गई, संवेदशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।