Sufficient Seed and Fertilizer Stock Available for Farmers in District खाद-बीज के लिए जारी हुए केंद्र प्रभारियों के नंबर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSufficient Seed and Fertilizer Stock Available for Farmers in District

खाद-बीज के लिए जारी हुए केंद्र प्रभारियों के नंबर

Rampur News - जिले में कृषि विभाग के पास किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज और उर्वरक उपलब्ध है। किसान अपने नजदीकी कृषि बीज भंडार से खाद और बीज प्राप्त कर सकते हैं। कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 20 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
खाद-बीज के लिए जारी हुए केंद्र प्रभारियों के नंबर

जिले में कृषि विभाग के पास वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में बीज और उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है। किसान अपने नजदीक के राजकीय कृषि बीज भंडार पर पहुंचकर खाद व बीज को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग ने प्रभारी के नाम व मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि खरीफ सत्र को देखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, फास्फेटिक उर्वरक और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। किसान अपनी जोतबही और फसल की संस्तुति के अनुसार ही उर्वरक और बीज की खरीद करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि निजी केंद्रों पर उर्वरक और बीज खरीदते वक्त किसान दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें।

कृषि बीज भंडार उपलब्ध धान बीज प्रभारी का नाम व मो.नं. राजकीय कृषि बीज भंडार चमरौआ 60.00 विपिन कुमार, मो. 9012046077 राजकीय कृषि बीज भंडार मिलक 33.00 नंद किशोर, मो.8077485074 राजकीय कृषि बीज भंडार बिलासपुर 33.00 मंगल सिंह, मो.9837544811 राजकीय कृषि बीज भंडार स्वार 33.00 उस्मान, मो. 9557621910 राजकीय कृषि बीज भंडार शाहबाद 33.00 भानु प्रताप, मो. 8630885257 राजकीय कृषि बीज भंडार सैदनगर 60.10 राहुल चौधरी, मो. 8433428904 नोट:-बीज कुंतल में है। उर्वरक की उपलब्धता यूरिया-20000 डीएपी-2956 एनपीके-2585 एमओपी-169 एमएसपी-751 नोट:-उर्वरक मीट्रिक टन में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।