तेज हवा के साथ बूंदाबांदी ने मौसम किया सुहाना
जामताड़ा में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को सोमवार शाम को राहत मिली। तेज हवा और बूंदाबांदी बारिश के साथ मौसम में अचानक बदलाव आया। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों के चेहरे पर सुकून नजर आया। यह...

जामताड़ा। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को सोमवार की शाम बड़ी राहत मिली। दिनभर की झुलसा देने वाली धूप और उमस भरी गर्मी के बाद शाम करीब 6:00 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। देखते ही देखते पूरे इलाके में तेज हवा के बूंदाबांदी बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ हुई बुंदाबांदी ने जहां तापमान को नीचे ला दिया, वहीं लोगों के चेहरों पर भी सुकून नजर आया। जहां दोपहर तक गर्मी का प्रकोप इतना था कि लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे थे। वहीं सड़कें सुनसान नजर आ रही थीं और आवश्यक काम से निकलने वाले लोग भी तेज धूप से बचने के लिए छाया ढूंढते नजर आए।
इधर बिजली कटौती और उमस ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया था। लेकिन जैसे ही शाम को बादल घिरे और तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं, लोगों को राहत मिली। कुछ ही देर में बारिश भी शुरू हो गई, जिससे मौसम पूरी तरह से बदल गया। किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है। खेतों में जुताई की तैयारी कर रहे किसान अब तेजी से बुवाई की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। कुल मिलाकर यह बारिश गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम में इसी तरह का उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई है, वहीं लोगों को उमस से भी राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।