जुआ पकड़ने के विरोध में 25 राउंड फायरिंग , एक घायल
Meerut News - लोहियानगर के ग्राम नरहेड़ा में जुए के शक में दो पक्षों के बीच मारपीट और 25 राउंड फायरिंग हुई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायल को अस्पताल...

लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम नरहेड़ा जुआ पकड़वाने के शक में दो पक्षों में मारपीट और ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जानकारी के मुताबिक लोहियानगर के गांव नरहेड़ा निवासी आसिकीन ने बताया कि गांव में पप्पू जुआ का काम करता है। कई दिन पहले पुलिस ने पप्पू का जुआ पकड़ लिया था। आरोप है कि पप्पू जुआ पकड़वाने का आसिकीन और उसके दोस्त आरिफ पर शक कर रहा था।
सोमवार को पप्पू ने अपने दोस्त इमरान, नवेद, अयान और शाहरुख के साथ मिलकर आरिफ से मारपीट कर दी थी। मोहल्ले के लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कराते हुए समझौता करा दिया था। इसके बाद रात करीब 12:30 बजे पप्पू अपने उक्त दोस्तों के साथ आसिकीन के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आसिकीन और उसके पिता मुर्सलीन व भाई दानिश घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव फायरिंग की गई। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई है। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस नरहेड़ा गांव पहुंची और गंभीर रूप से घायल मुर्सलीन को हापुड़ रोड पर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना हैं कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था। जिसके चलते मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।