सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
नावानगर के पनियारी गांव में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक कमल किशोर यादव की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। 11 मई को अज्ञात वाहन की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। परिजनों ने बिना...

नावानगर। सोनवर्षा थाना के पनियारी गांव के पास सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक कमल किशोर यादव का इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। जख्मी युवक एक सप्ताह से वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाजरत था। सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि 11 मई को अज्ञात वाहन के टक्कर में पनियारी के दो लोग जख्मी हो गए थे। जिनमें एक जख्मी कमल किशोर यादव का बनारस में मौत हो गई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए दाह संस्कार कर दिया है। बता दें कि, 11 मई की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कमल किशोर यादव और कामता यादव दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।
जिन्हें पहले समुदायिक स्वास्थ्य केंद नावानगर भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन बनारस ले गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।