स्टेट टीम ने देवघर के चार हाई स्कूलों का किया निरीक्षण
देवघर, प्रतिनिधि।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को राज्य स्तरीय चार सदस्यीय टीम ने देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों के चार हाई स्कूलों का औचक

देवघर, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को राज्य स्तरीय चार सदस्यीय टीम ने देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों के चार हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस टीम में यूनिसेफ जेईपीजेड के अधिकारी गौरव वर्मा, एसीपी रांची के अधिकारी जितेंद्र कुमार, नीड्स की प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी, विक्की कुमार, रमेश झा एवं मनोज मंडल शामिल थे। टीम ने शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता और स्कूल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत देवीपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय बाघमारी से हुई, इसके बाद टीम ने मोहनपुर के उच्च विद्यालय तपोवन, और देवघर प्रखंड के उच्च विद्यालय कोठिया का निरीक्षण किया।
टीम के सदस्यों ने विद्यालयों में उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद स्थापित कर विषयवार पढ़ाई, शिक्षक की उपलब्धता तथा शिक्षण गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कई विद्यालयों में शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र उपस्थिति रजिस्टर, और अन्य प्रशासनिक अभिलेखों में गड़बड़ी या अधूरापन है। कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम थी। टीम ने शिक्षकों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। इसके साथ ही सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने पंजी और प्रशासनिक कागजातों को अद्यतन रखें और जिन बिंदुओं पर कमियां पाई गई हैं, उनका शीघ्र सुधार सुनिश्चित करें। ब्लॉक प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण में पाई गई खामियों की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र उपायों की शुरुआत करें, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।