तीन अतिरिक्त लाइन बनाने का रास्ता साफ
जमालपुर स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म और तीन नई लाइन बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। रेलवे अधिकारियों ने इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए बैठक की है। अतिरिक्त प्लेटफार्मों के निर्माण से ट्रेनों की...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण और तीन अतिरिक्त लाइन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम मिलिंद देवऊस्कर के निर्देश पर कोलकाता के टीम जमालपुर आयी थी, तथा दोनों कार्य को मूर्त रूप देने की बात कही थी। इसके बाद मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल के साथ बैठक कर प्लेटफार्म और लाइन के विस्तार के लिए नक्शा के मुताबिक कार्य करने पर आपसी सामंजस्य स्थापित की है। नए दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन से सटे रेल इंजन कारखाना जमालपुर के एनएसवाई यार्ड परिसर में किया जाएगा।
वहीं तीन लाइन का भी निर्माण होगा। इसके लिए बहुत जल्द निविदा भी निकाली जाएगी। ताकि चंद माह के अंदर इस कार्य में प्रशासन व रेलवे संवेदक जुट सके। 128 से अधिक रेलगाड़ियों को दबाव झेलने को विवश है जमालपुर स्टेशन जमालपुर स्टेशन की चार प्लेटफार्म और पांच लाइन पर करीब 128 से अधिक रेलगाड़ियां रोज दौड़ती हैं। इसमें 60 एक्सप्रेस, 46 पैसेंजर और 25 से अधिक मालगाड़ियां गुजरती है। इसके अलावा पूजा व मेला के दौरान दो दर्जन अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का भी परिचालन भी किया जाता है। चार नंबर प्लेटफार्म पर सिर्फ जमालपुर मुंगेर के लिए सवारी गाड़ी चलाने के लिए है। जबकि एक, दो और तीन पर एक्सप्रेस व मालगाड़ियों की क्रॉसिंग होती है। कई बार प्लेटफार्म व लाइन जाम रहने से ट्रैफिक की नौबत आ जाती है और ट्रेनों को आउटर पर रुकने की विवशता बनी रहती है। गौरतलब है कि जमालपुर वर्कशॉप की स्थापना 8 फरवरी 1862 को हुई थी। मात्र 2 प्लेटफार्म के साथ अंग्रेजों ने जमालपुर स्टेशन निर्माण किया था। लेकिन सन1934 की भूंकप के बाद यहां चार प्लेटफार्म बनाया गया। अब 91 साल बाद 2 अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण होगा। अतिरिक्त प्लेटफार्म बनने से ट्रैफिक की समस्या दूर होंगी। विश्वस्तरीय फुट ओवर ब्रिज निर्माण में जुटा प्रशासन, फाउंडेशन कार्य शुरू पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत करीब 34 करोड़ राशि से रीमॉडलिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण कार्य समाप्त हो गया है। अब दूसरे चरण कार्य में प्रशासन जुटा है। इधर, जमालपुर स्टेशन पर विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है। इसके लिए रेल प्रशासन व संवेदक ने प्लेटफार्म नंबर एक जीआरपी के समीप एवं प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर खुदाई की, तथा फाउंडेशन कार्य शुरू दिया है। आगामी जून माह में फुट ओवर ब्रिज का गार्डर भी चढ़ाने और एफओबी निर्माण करने में प्रशासन जुटेगा। फिलहाल फाउंडेशन कार्य पूर्ण होने के बाद पुरान फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां ध्वस्त की जाएंगी। प्रशासन ने 12 मीटर चौड़ा एफओबी के साथ पुराना 6 मीटर का एफओबी को भी आपस में जोड़ने का निर्णय लिया है। इस तरह यहां कुल 18 मीटर चौड़ा एफओबी की सुविधा यात्रियों को मिलेंगी। इसके अलावा एस्केलेटर मशीन से एफओबी पर चढ़ने और उतरने, लिफ्ट, सीढ़ियां और पूर्वी क्षेत्र से कनेक्टीवीटी की भी सुविधाएं दी जाएंगी। क्या कहते हैं अधिकारी जमालपुर स्टेशन सबसे पुराना स्टेशनों में से एक है। लेकिन इसका प्लेटफार्म और लाइन की कमी हमेशा खल रही थी। नित्यदिन ट्रेनों व मालगाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण और अतिरिक्त लाइन बिछाने का कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्याएं दूर होगी और यात्रियों को सहूलियत व सुविधाएं बढ़ेंगी। दिप्ती मॉय दत्ता, इंचार्ज सीपीआरओ, पूर्व रेलवे कोलकाता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।