Jharkhand Education Project Transfers 31 Officials Amid Comprehensive Education Campaign समग्र शिक्षा अभियान के तहत देवघर जिले में 31 पदाधिकारियों का स्थानांतरण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Education Project Transfers 31 Officials Amid Comprehensive Education Campaign

समग्र शिक्षा अभियान के तहत देवघर जिले में 31 पदाधिकारियों का स्थानांतरण

देवघर, प्रतिनिधि।झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों, कनीय अभियंताओं ए

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 20 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
समग्र शिक्षा अभियान के तहत देवघर जिले में 31 पदाधिकारियों का स्थानांतरण

देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों, कनीय अभियंताओं एवं लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों का तबादला किया गया है। यह निर्णय दिनांक 03 मई 2025 को आयोजित जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में लिया गया है। कुल 31 अधिकारियों/कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों में 12 का स्थानांतरण:- प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रमेश कुमार झा को देवघर से मोहनपुर, वीना हेलेण टुडू को देविपुर से देवघर, मनोज कुमार मंडल को मोहनपुर से सारवां, और सुनील प्रसाद वर्णवाल को मोहनपुर से देविपुर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं, शशिकांत को सारवां से सोनारायठाढ़ी और रौशन कुमार सिंह को सोनारायठाढ़ी से देवघर भेजा गया है। मो० ताहिर हुसैन,उदय कुमार राय, नारायण कुमार मंडल और संदीप कुमार मोदी को उनके वर्तमान प्रखंडों में ही यथावत रखा गया है, परंतु अतिरिक्त प्रभार में बदलाव किया गया है। कनीय अभियंताओं में 5 स्थानांतरण:- कनीय अभियंताओं की सूची में अजीत राजहंस को मोहनपुर से सोनारायठाढ़ी (अतिरिक्त प्रभार पालोजोरी) भेजा गया है। वहीं सीमन हांसदा को सारवां से मोहनपुर (अतिरिक्त प्रभार सारठ), मो० परवेज को करौं से मधुपुर, सुमित प्रकाश को मधुपुर से करौं (अतिरिक्त प्रभार देवीपुर, देवघर, मारगोमुण्डा), और सरिता कुमारी को सोनारायठाढ़ी से सारवां स्थानांतरित किया गया है। लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों में 10 कर्मियों का तबादला:- धनंजय कुमार दास को देवघर से पालोजोरी, संतोष कुमार मंडल को देवीपुर से सोनारायठाढ़ी, पार्थो कुमार सेन को सारवां से देवीपुर, नारायण कुमार गोयनका को सोनारायठाढ़ी से सारवां, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा को मधुपुर से मारगोमुण्डा, मोती रवानी को सारठ से करौं, राहुल कुमार भारद्वाज को पालोजोरी से देवघर, शशि प्रकाश सिंह को करौं से सारठ स्थानांतरित किया गया है। कुछ कर्मियों को एक से अधिक प्रखंडों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। प्रशासनिक निर्देश भी हुए जारी:- जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और संबंधित कर्मियों को आदेश निर्गत होने के 07 दिनों के भीतर नव पदस्थापित प्रखंडों में योगदान देना अनिवार्य होगा। संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वे कर्मचारियों की विरमति एवं योगदान की सूचना निर्धारित समयसीमा के भीतर जिला परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएं। स्थानांतरण से जुड़े कर्मियों का मई 2025 का वेतन संबंधित नए प्रखंड से ही निर्गत होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।