टोटो चालक से मारपीट कर मोबाइल छीना
देवघर, प्रतिनिधि।नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ के पास सोमवार शाम करीब 5 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने टोटो चालक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। पीड

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ के पास सोमवार शाम करीब 5 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने टोटो चालक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित टोटो चालक कुंडा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव निवासी प्रमोद कुमार तांती ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी देवघर रेलवे स्टेशन से बाजार तक टोटो चला रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे दो अज्ञात युवक जबरन टोटो में बैठ गया और बरमसिया चलने को कहा। जैसे ही टोटो जटाही मोड़ के पास पहुंचा, युवकों ने वाहन रुकवाया और उनमें से एक ने जेब से चाकू निकालकर धमकी देनी शुरू कर दी।
बदमाशों ने चालक से पैसे की मांग की, लेकिन प्रमोद ने बताया कि उसने दिनभर की कमाई पहले ही अपने भाई को दे दी थी और उसके पास उस समय पैसे नहीं थे। इस बात पर दोनों युवकों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और फिर उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बदमाशों को पकड़ने या पीड़ित की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।