Woman Killed by Electric Bus in Khagual Driver Fleeing Scene Protest Erupts सड़क पार कर रही महिला को बस ने कुचला, मौत, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsWoman Killed by Electric Bus in Khagual Driver Fleeing Scene Protest Erupts

सड़क पार कर रही महिला को बस ने कुचला, मौत

खगौल में एक महिला, कलावती देवी (45), को सड़क पार करते समय एक इलेक्ट्रिक बस ने कुचल दिया। घटना गड़ीखाना के पास हुई। बस का चालक फरार हो गया और आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पार कर रही महिला को बस ने कुचला, मौत

खगौल में सड़क पार कर रही एक महिला को इलेक्ट्रिक बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गड़ीखाना के पास सोमवार की है। मृतक की पहचान गड़ीखाना निवासी कलावती देवी (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद उग्र लोगों ने दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम रखा। लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कलावती देवी आसपास के घरों में चूल्हा-चौका का काम करती थी। सोमवार को वह काम खत्म कर लौटते समय अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी।

इसी दौरान दानापुर की तरफ से आ रही सरकारी इलेक्ट्रिक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। वह बस के पिछले पहिए में फंस गईं और चालक उन्हें घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार रौशन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे। वहीं दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने उग्र लोगों को समझाकर जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।