Railway Union Leaders Demand Safety and Amenities in Jamalpur s Colonies रेल क्वार्टरवासियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन प्रयासरत, दौलतपुर कॉलोनी का निरीक्षण, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRailway Union Leaders Demand Safety and Amenities in Jamalpur s Colonies

रेल क्वार्टरवासियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन प्रयासरत, दौलतपुर कॉलोनी का निरीक्षण

जमालपुर रेलवे कॉलोनी में सुविधा और सुरक्षा की कमी को लेकर यूनियन नेताओं ने मांग की। सीडब्लूएम विनय कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने दौलतपुर कॉलोनी का निरीक्षण किया और समस्याओं का समाधान करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 20 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
रेल क्वार्टरवासियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन प्रयासरत, दौलतपुर कॉलोनी का निरीक्षण

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन नेताओं की मांग पर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल रेलवे कॉलोनियों में सुविधा व सुरक्षा देने को लेकर प्रयासरत है। सोमवार को सीडब्लूएम के निर्देश पर एक बार फिर से रेल अधिकारियों की एक टीम ने दौलतपुर रेल कॉलोनी का निरीक्षण किया, तथा क्वार्टरवासियों से उनकी समस्याएं सुनी। निरीक्षण टीम की अगुवाई सहायक नगर अभियंता सनातन कुमार ने की। उन्होंने एक एक रेलकर्मियों की समस्याओं अवगत हुए, तथा जर्जर क्वार्टर मरम्मत कराने, पानी, बिजली, सफाई, स्वास्थ्य, सड़क और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि तीनों कॉलोनियों में कई ऐसे रेलवे क्वार्टर हैं, जो काफी जर्जर स्थिति है।

वैसे क्वार्टरों को ध्वस्त करने की मुहिम चलायी जा रही है। इसलिए रेलवे की जमीन व क्र्वाटर में अवैध कब्जा नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसी कोई सूचना मिले तो रेल प्रशासन से अवगत कराए। मौके पर आईओडब्ल्यू दिनेश कुमार, विनोद कुमार, गोपाल जी, संतोष कुमार सहित कई अधिकारी व यूनियन नेतागण मौजूद थे। सुविधा और सुरक्षा का है रेल क्षेत्र में घोर अभाव लौहनगरी जमालपुर की शहरी क्षेत्र का तीन कोना रेलवे क्षेत्र से घिरा है। इसमें चार रेलवे कॉलोनियां हैं। इनमें ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र पॉश इलाका होने के कारण जहां सुरक्षा और सुविधाएं अपडेट रहती है। जबकि रामपुर, दौलतपुर और लोको कॉलोनियों में इसकी घोर अभाव है। रेल प्रशासन ने जर्जर क्वार्टरों में अवैध कब्जाधारियों का सफाया करने और क्वार्टर ध्वस्त करने का बेशक अभियान भी चला रखा है। जमालपुर स्टेशन से कारखाना गेट नंबर छह स्थित लोको गेट कॉलोनी की एक ओर जर्जर क्वार्टरों को ध्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर दर्जनों रेलवे क्वार्टर में अवैध कब्जाधारियों का आज भी कब्जा है। लोको कॉलोनी में रेल प्रशासन ने बीते छह माह से बिजली भी बंद कर दिया है, बावजूद इसके कब्जाधारी प्राइवेट बिजली चोरी कर क्वार्टरों को रौशन किया है। इधर, रामपुर कॉलोनी और दौलतपुर कॉलोनी की चारदीवारी ध्वस्त रहने के कारण सुरक्षा और सुविधा का घोर अभाव है। गंदगी के बीच रेलकर्मी रहने को विवश है। यहां आए दिन क्वार्टरों में चोरी, छिनतई, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाएं होती रहती है। वहीं अवैध रूप से कब्जा किए क्वार्टरों में शराब की बिक्री भी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।