Water Crisis for Livestock in Mirzapur Due to Dried Ponds कमिश्नर के निर्देश के बावजूद सूखे तालाबों में नहीं भरा गया पानी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsWater Crisis for Livestock in Mirzapur Due to Dried Ponds

कमिश्नर के निर्देश के बावजूद सूखे तालाबों में नहीं भरा गया पानी

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देश के बावजूद जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 20 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
कमिश्नर के निर्देश के बावजूद सूखे तालाबों में नहीं भरा गया पानी

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देश के बावजूद जिले के सूखे तालाबों को पानी से नहीं भरा गया। इससे मवेशियों के समक्ष पेयजल संकट गंभीर हो गया है। खासकर लालगंज, पटेहरा, हलिया और ड्रमंडगंज इलाके में लगभग ढाई सौ तालाब सूख गए है। इन तालाबों में पानी की बजाज दरार पड़ गई है। वहीं तालाबों में पानी न होने से छुट्टा पशुओं को भी दिक्कत हो रही है। गर्मी बढ़ने से जहां भू जलस्तर नीचे चले जाने से हैण्ड पम्प पानी छोड़ दिए है। वहीं तालाब भी सूख गए है। जिले के तीन ब्लाकों में ढाई सौ से अधिक तालाब सूख गए है।

पेयजल संकट के लिए सबसे गंभीर पटेहरा, लालगंज और हलिया ब्लाकों में बीते मार्च महीने में ही अधिकांश तालाब सूख गए थे। इन तालाबों के सूख जाने से जहां मवेशियों के समक्ष पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। वहीं आसपास स्थित जंगलों में स्थित जानवरों को भी पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रही है। जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए बस्ती की तरफ रूख कर रहे है। जंगली जानवरों के बस्ती की तरफ रूख कर देने से हलिया ब्लाक के आधा दर्जन गांवों के लोग भयभीत है हालांकि बीते अप्रैल माह में विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं को सूखे तालाबों को पानी से लबालब करने के लिए नहरों का संचालन तत्काल शुरु कराने का आदेश दिए थे। इसके बावजूद सूखे तालाबों को अभी तक पानी से नहीं भरा गया। वहीं इन ब्लाकों के पशु पालकों को भी मवेशियों का प्यास बुझाने के लिए दिक्कतें हो रही है। पशु पालकों का कहना है कि उनके लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन पशुओं के लिए इसकी व्यवस्था नहीं की गई है। इससे पशुओं के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।