प्रयागराज जंक्शन पर 15 रुपये की पूड़ी-सब्जी 50 में बेची, शिकायत
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों से खाने के नाम पर लूट की जा रही है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 15 रुपये की पूड़ी-सब्जी 50 रुपये में बेची जा रही है। शिकायत के बाद डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं। आयुष राजपूत...

प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों से खानपान के नाम पर खुलेआम लूट की जा रही है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 15 रुपये की पूड़ी-सब्जी 50 रुपये में बेची जा रही है। खाने के निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली का मामला सामने आने के बाद डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह सब कुछ उस प्लेटफॉर्म पर हो रहा है, जहां स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे के तमाम बड़े कार्यालय हैं और वीआईपी मूवमेंट तथा अधिकारियों का दौरा होता रहता है। यात्री आयुष राजपूत ने 15 रुपये का खाना 50 रुपये में बेचने पर वीडियो बनाकर एक्स पर शिकायत की है।
आरोप लगाया कि जैसे ही कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है, फूड स्टाल पर खाने के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आईआरसीटीसी की ओर से आरके फूड प्रोडक्ट के नाम से संचालित स्टाल पर उनसे पूड़ी-सब्जी के 15 रुपये की जगह 50 रुपये वसूले गए। विरोध करने पर भी स्टालकर्मी अभद्रता पर उतारू हो गए। आयुष ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर रेलवे अधिकारियों को भेजा, जिसके बाद जिम्मेदारों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। यात्री ने रेट चार्ट भी अपनी शिकायत में भेजा है। बता दें कि स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले हमेशा ही मनमानी करते हैं। कुछ दिन पहले ही सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने जांच की थी। कई स्टॉल पर यात्रियों के लिए सस्ते फूड आइटम न होने पर लाखों रुपये जुर्माना लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।