Massive Anti-Encroachment Drive in Lucknow Shops Removed and Goods Seized तीन जोनों में अतिक्रमण हटाया गया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMassive Anti-Encroachment Drive in Lucknow Shops Removed and Goods Seized

तीन जोनों में अतिक्रमण हटाया गया

Lucknow News - अभियान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की ओर से सोमवार को तीन जोनों में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
तीन जोनों में अतिक्रमण हटाया गया

अभियान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की ओर से सोमवार को तीन जोनों में एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध किया। सामान नहीं हटाने दे रहे थे। इसके बावजूद दस्ते ने अतिक्रमण हटाया, सामान जब्त किया। जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के निर्देशन में पारा पुराने थाने से लेकर आगरा एक्सप्रेसवे तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। दोनों पटरियों के किनारे से 15 ठेले, 10 अस्थायी दुकानें, दो काउंटर, एक पंचर मशीन, चार प्लास्टिक की कुर्सियां, 10 टायर और 10 बांस बल्ली आदि जब्त किए गए। ₹2200 का जुर्माना वसूला गया। जोन तीन में जीएसआई से ध्येय कोचिंग तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

इस दौरान 47 फल-सब्जी के ठेले, दो गुमटी, एक गन्ने की मशीन और नौ चाऊमीन-बर्गर के ठेले हटाए गए। जोन-3 के सेक्टर-सी जानकीपुरम स्थित ग्रीन बेल्ट पर से भी अतिक्रमण हटाया गया। जोन-8 के जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में पीजीआई से उत्तरठिया और तेलीबाग शनिमंदिर चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान 200 होर्डिंग, 57 कैनवास और 112 बैनर हटाए गए। तेलीबाग शनिमंदिर के पीछे सेक्टर-5 फल मंडी के सामने कुछ लोगों ने बांस-बल्ली व टाट पट्टी लगाकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से मीट व मुर्गे की दुकानें खोल रखी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।