Heavy Rain Causes Waterlogging in Dhobi Mohalla Residents Demand Drainage Solutions राहे के धोबी मोहल्ला में 25 मिनट की बारिश में जमा हो गया पानी , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHeavy Rain Causes Waterlogging in Dhobi Mohalla Residents Demand Drainage Solutions

राहे के धोबी मोहल्ला में 25 मिनट की बारिश में जमा हो गया पानी

सोमवार को धोबी मोहल्ला में 25 मिनट की बारिश से सड़क पर पानी भर गया, जिससे लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश से पूरा मोहल्ला डूब सकता है, जिससे 100 से अधिक परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
राहे के धोबी मोहल्ला में 25 मिनट की बारिश में जमा हो गया पानी

राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के धोबी मोहल्ला में सोमवार की शाम चार बजे 25 मिनट की बारिश से सड़क पर पानी भर गया। इससे मोहल्लेवासियों और राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तेज बारिश हुई तो पूरा मोहल्ला डूब जाएगा। इससे 100 से अधिक परिवार प्रभावित जाएंगे। बरसात को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से नाली की व्यवस्था के साथ पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञात हो कि कोकरो नहर की शाखा नहर का पानी खेतों में जाता है। कुछ वर्षों में सड़क के किनारे बिल्डिंग का काम तेजी से हुआ है और लोग पानी निकासी होनेवाले खेतों में मिट्टी भर दिए हैं।

इससे नहर और बरसात के पानी की निकासी होने की व्यवस्था नहीं है। वहीं गांव गांव के बीच जो नाली बनी है उसमें मलबा भर गया है। इससे नहर का पानी सीधे गांव में प्रवेश करेगा और धोबी मोहल्ला लबालब हो जाएगा। क्या कहते हैं ग्रामीण मुकेश बैठा, धोबा मोहल्ला मोहल्ले में नहर का पानी आएगा, परंतु निकासी का कोई व्यवस्था नहीं है। समय रहते कोई उपाय करने पर ही मोहल्लेवासियों को राहत मिलेगी। मुखिया कृष्णा पातर, विभाग या अधिकारी 15वीं वित्त की राशि से नाली सफाई कराने की अनुमति देते हैं तभी गांव के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।