बेल लिए आरोपी को प्रस्तुत करने में फंसे आईओ
बेतिया में जानलेवा हमले के मामले में अभियुक्त को अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद गिरफ्तार किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी ईशा राज ने कांड के आईओ दारोगा अमरजीत कुमार से कारण पूछा और इसे लापरवाही माना।...

बेतिया, विधि संवाददाता। जानलेवा हमला के मामले में न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत की सुविधा प्राप्त किए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाना कांड के आईटो को महंगा पड़ सकता है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ईशा राज ने साठी थाना कांड संख्या 259/24 में कांड के आईओ दारोगा अमरजीत कुमार से कारण पृच्छा की मांग करते हुए जानना चाहा है कि अभियुक्तों के द्वारा उन्हें जमानत प्राप्त होने की जानकारी देने तथा नेट पर जमानत आदेश उपलब्ध होने के बावजूद किन परिस्थितियों में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया। न्यायिक दंडाधिकारी ईशा राज ने सुनवाई करते हुए इसे कांड के आईओ की लापरवाही एवं मनमानी का मामला माना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।