सड़क दुर्घटनाओं में लाइनमैन व पुलिस कर्मी घायल
Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में एक पुलिसकर्मी और एक लाइनमैन घायल हुए हैं। पुलिसकर्मी को बाइक टक्कर मारने से चोट आई, जबकि लाइनमैन को सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी। दोनों को...

शहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में पुलिसकर्मी व लाइनमैन घायल हुए हैं। लाइनमैन को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। सोरों गेट पर राज कोल्ड स्टोरेज के समीप बाइक सवार पुलिसकर्मी सतीशचंद्र पुत्र वेदराम निवासी कुरावली मैनपुरी को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिसकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि लाइनमैन दाताराम पुत्र बनवारी लाल निवासी नगला हीरा कासगंज को देर रात भिटौना बिजली घर से सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लाइनमैन को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।