पाकिस्तान की सेना स्वर्ण मंदिर को टारगेट नहीं कर सकती, सेना से अलग SGPC का बयान
एसजीपीसी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मनन का कहना है कि वह ऐसा नहीं मानते कि पाकिस्तान की तरफ से गोल्डन टेंपल को टारगेट किया जा सकता है। वह कहते हैं, 'भारत की सेना हो या फिर पाकिस्तान की, दोनों के राजनीतिक मकसद हो सकते हैं। मेरा यकीन है कि दोनों में कोई स्वर्ण मंदिर पर हमले की बात नहीं कर सकता।'

पाकिस्तान ने सिख पंथ के पवित्र स्थान स्वर्ण मंदिर को भी हवाई हमले का टारगेट बनाने की कोशिश की थी। उसके हमले की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना एडवांस डिफेंस सिस्टम के जरिए पवित्र स्थान को कवर दिया था और दुश्मन के हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है, लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की राय इससे अलग है। एसजीपीसी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मनन का कहना है कि वह ऐसा नहीं मानते कि पाकिस्तान की तरफ से गोल्डन टेंपल को टारगेट किया जा सकता है। वह कहते हैं, 'भारत की सेना हो या फिर पाकिस्तान की आर्मी हो, दोनों के कुछ राजनीतिक उद्देश्य हो सकते हैं। मेरा यकीन है कि दोनों सेनाओं का कोई भी जनरल या फिर आर्मी कमांडर स्वर्ण मंदिर पर हमले की बात नहीं कर सकता।'
वह कहते हैं, 'मेरा यकीन है कि कोई भी जनरल यह सोच भी नहीं सकता कि उसे दरबार साहिब पर हमला करना चाहिए। यह ऐसी जगह है, जहां जिंदगी बख्शी जाती है। हमें नहीं पता कि यहां कितनी ही प्रार्थनाएं स्वीकार होती हैं। हर दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।' उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर आने वाले लोगों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है। वह कहते हैं कि यहां अब भी पहले की तरह हजारों लोग आ रहे हैं। हर दिन और रात को यहां लाखों लोग मत्था टेकते हैं।
वहीं जब उनसे सेना के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि मैं ऐसी बातों में यकीन नहीं करता कि पाकिस्तान की ओर से इस पर अटैक हो सकता है। कुलवंत सिंह ने कहा कि स्वर्ण मंदिर आने वाले लोगों में किसी भी तरह का डर नहीं है। वे पहले की तरह ही आ रहे हैं। हर दिन लगातार लाखों लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी बातों में यकीन नहीं करता कि पाकिस्तान की सेना स्वर्ण मंदिर को अटैक करना चाहती थी।
दरअसल भारतीय सेना के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से गोल्डन टेंपल को निशाना बनाने की कोशिश हुई। फिर अटैक भी किया गया, लेकिन भारतीय सेना ने आकाश और एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मदद से हमले को आसमान में ही रोक लिया गया। गौरतलब है कि भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च हुआ था। इसमें पाकिस्तान में सक्रिय 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए थे और करीब 100 आतंकी मारे गए थे। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से जंग ही शुरू कर दी थी।