जड़े उखाड़ दी गड्ढे भरना भूले जिम्मेदार
हल्द्वानी में लोगों ने सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की जड़ों को हटाने के बाद गड्ढों को न भरने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से गड्ढों को भरने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ,...

हल्द्वानी, संवाददाता। मंडी से तीनपानी तक सड़क से पेड़ों की जड़ें हटाने के बाद गड्ढों को भरना जिम्मेदार विभाग भूल गया। गड्ढों को भरने की मांग को लेकर सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन कर समाधान करने की मांग की। साथ ही जल्द समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने को चेताया। सड़क चौड़ीकरण के लिए बरेली रोड में दशकों पुराने पेड़ों को हटाने के साथ इनकी जड़ों को वैसे ही छोड़ दिया गया। दो माह पहले स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद इन्हें भी हटा दिया गया। वहीं अभी तक यहां बने गड्ढे नहीं भरे जा सके। जिसके विरोध में तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने प्रदर्शन कर बरसात से पहले गड्ढों को भरने की मांग की।
आश्वासन के बाद भी प्रशासनिक और लोनिवि के अधिकारी गड्ढे भरने की कार्रवाई नहीं कर रहे। जो लोगों के खतरा बने हैं। उन्होंने जल्द समाधान नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद मनोज जोशी, दीपा जोशी, लता जोशी, दिनेश चंद्र, देवेंद्र जोशी, शिवशंकर, चंद्रपाल, राजकुमार, अशोक प्रजापति, शंकर कश्यप आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।