एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायदा, दिए निर्देश
Hapur News - एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रविवार की रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। हाल ही में हाईकोर्ट के फैसले के मद्देनजर...

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रविवार की रात को शहर की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों और बाजारों में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर में दस संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने रेत से भरे कट्टे रखकर मोर्चा (अस्थाई बंकर)तैयार कर पुलिस कर्मी की तैनाती की है। इन स्थानों का भी एसपी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सोमवार को भी संभल जामा मस्जिद को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को लेकर भी जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। दिन भी पुलिस की टीमें गश्त रह रही।
जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशान प्वाइटों पर रेत के कट्टे भरकर मोर्चे सभी थानों में तैयार किए गए हैं और वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रविवार की रात को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह के साथ शहर में पैदल गश्त पर निकले। एसपी ने भीड़ भाड़ वाले इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की। कोतवाली क्षेत्र में बनाए गए मोर्चों का भी निरीक्षण किया। एसपी ने निर्देश दिए कि संदिग्ध लोगों और वाहनों की समय समय पर चेकिंग की जाए। संदिग्धों पर पुलिस टीम की पैनी निगाह रखे, सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगाह रखते हुए सोशल मीडिया पर चलने वाले मैसेजों पर भी निगरानी रखी जाए। एसपी ने निर्देश दिए कि यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जिला बदर, गुंडा, गैंगस्टर, सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगाह रखी जाए। शांति व्यवस्था किसी भी हाल में खराब न हो। गणमान्य लोगों के साथ समय समय पर बैठक कर उनसे चर्चा की जाए। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर एसपी ने कई अन्य निर्देश दिए। वहीं जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी एसपी के निर्देस पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। वहीं सोमवार को संभल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को लेकर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड पर रही। थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में गश्त पर रही। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।