Amroha Villages Seek Inclusion in Hapur District for Better Access and Resolution of Issues गंगा के इस पार अमरोहा के दो गांव हापुड़ में जोड़ने की मांग, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAmroha Villages Seek Inclusion in Hapur District for Better Access and Resolution of Issues

गंगा के इस पार अमरोहा के दो गांव हापुड़ में जोड़ने की मांग

Hapur News - फोटो----28 हो चुकी है स्वीकृति -राजस्व परिषद द्वारा दी जानी है स्वीकृति हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता यू तो गंगा के इस ओर अमरोहा जिले का कई सौ एकड रकबा है,

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 19 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
गंगा के इस पार अमरोहा के दो गांव हापुड़ में जोड़ने की मांग

यू तो गंगा के इस ओर अमरोहा जिले का कई सौ एकड रकबा है, परंतु दो गांव परमानेंट ही गंगा के इधर बसे हुए हैं। गंगा के दोने छोर की दूरी अगर नाव से पार की जाए तो कम है। जबकि अगर रास्तों से जाया जाए तो ग्रामीणों की अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। जबकि गढ़ नगर से कुल 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे हुए है। डीएम ऑफिस में पहुंचकर समाजिक संगठन ने दोनों गांवों को हापुड़ जनपद में शामिल कराए जाने की मांग की है। गंगा किनारे वाले जनपद अमरोहा के गांव को गढ़ में जोड़े जाने की मांग करते हुए सामाजिक संगठन ने इससे होने वाले फायदे गिनाते हुए प्रमुख सचिव को भी पत्र भेज भेजा है।

सामाजिक संगठन मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ के राष्ट्रीय महासचिव पंकज लोधी ने प्रमुख सचिव के साथ ही डीएम को ज्ञापन दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि गंगा नदी के किनारे हापुड़ की साइड में स्थित जनपद अमरोहा के गांव लठीरा और फरीदपुर एतमाली को गढ़ तहसील, ब्लॉक और थाने से जुड़वाने की मांग की है। पंकज लोधी का कहना है कि एसडीएम धनौरा द्वारा डीएम अमरोहा को 26 जून 2008 को भेजी गई आख्या में उल्लेख किया गया था कि जनपद अमरोहा के उक्त दोनों गांव गंगा नदी के किनारे गढ़ की साइड में स्थित हैं। जिनकी दूरी धनौरा तहसील से करीब 40 किलोमीटर और गढ़ तहसील से महज छह किलोमीटर है। --मेला आयोजन में लगेंगे चार चांद, जनपदीय सीमा विवाद भी हो जाएगा समाप्त पंकज लोदी का कहना है कि कार्तिक माह में गंगा किनारे प्रतिवर्ष अमरोहा के गांव लठीरा और फरीदपुर में ही मेला भरता है, इसलिए उक्त दोनों गांवों को गढ़ में शामिल करने पर मेला आयोजन से जुड़ीं दिक्कत स्वत: ही दूर हो जाएंगी। लोदी का कहना है कि उक्त दोनों ही गांव गढ़ में शामिल होने से हापुड़ और अमरोहा के बीच दशकों से चलते आ रहे जनपदीय सीमा विवाद की समस्या भी पूरी तरह दूर हो जाएगी। राजू कश्यप, जयसिंह राणा, बबलू सहगल, सचिन शर्मा, संजय यादव, सनोज पंवार, मोहित कंसल, उमेश लोधी, ब्रह्मानंद प्रजापति, चंद्रकिरण, अतुल ने कहा कि जनपदीय सीमा विवाद में आधा दर्जन से अधिक किसानों की जान तक जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।