मेगा कैंप में बिजली की समस्याओं का होगा निस्तारण
Bareily News - बरेली में 21 मई को बिजली निगम उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए मेगा कैंप लगाएगा। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कैंप स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित...

बरेली। उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण को बिजली निगम 21 मई को मेगा कैंप लगाने जा रहा है। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। मेगा कैंप स्थल से संबंधित कार्यरत विभागीय एवं आउटसोर्स सभी कार्मिकों को अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए हैं। मेगा कैंपों का नेतृत्व संबंधित एक्सईएन करेंगे। कैंप में बिजली बिलों का संशोधन, खराब मीटरों को बदलने, विद्युत भार बढ़ाने, बिजली बिल जमा करने, बकाया वसूली व अन्य राजस्व संबंधी कार्य किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में कैंप किला उपकेंद्र पर कामर्शियल वर्टिकल द्वितीय की अध्यक्षता में लगेगा। जबकि ग्रामीण वितरण खंड प्रथम का कैंप कस्बा सैंथल, मेले वाली पुलिया मजार के पास, द्वितीय वितरण खंड का कैंप नगर पंचायत कंपाउंड फतेहगंज पूर्वी में बहेड़ी में कैंप खंड कार्यालय बहेड़ी ग्रामीण में, आंवला में मोहल्ला बजरिया, सरकारी अस्पताल के पास कैंप लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।