दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर
Sonbhadra News - चोपन के जुगैल गांव में सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 30 वर्षीय अक्षय कुमार की मौत हो गई। वे एक संविदा शिक्षक थे और स्कूल से घर लौट रहे थे। टक्कर में 35 वर्षीय संतोष भी गंभीर रूप से घायल...

चोपन। जुगैल गांव के टोला पचपेड़िया में सोमवार की दोपहर बाद दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जुगैल के पचपेड़िया टोला निवासी 30 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र गोरेलाल, निवासी टोला चकरिया, राजकीय विद्यालय जुगैल में संविदा शिक्षक के पद पर तैनात थे। सोमवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार सवार 35 वर्षीय संतोष पुत्र रघुवीर खरवार निवासी, टोला पचपीड़िया से आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को चोपन प्राथमिक स्वास्थ्य भेजा जहां डाक्टरों ने अक्षय कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि संतोष की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।