Grand Tiranga Yatra in Prayagraj Promotes National Unity and Integrity वंदे मातरम और भारत माता की उद्घोष से गूंजा शहर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGrand Tiranga Yatra in Prayagraj Promotes National Unity and Integrity

वंदे मातरम और भारत माता की उद्घोष से गूंजा शहर

Prayagraj News - प्रयागराज में युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, युनाइटेड यूनिवर्सिटी और युनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में कई देशभक्तों ने भाग लिया। यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
वंदे मातरम और भारत माता की उद्घोष से गूंजा शहर

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने के लिए युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, युनाइटेड यूनिवर्सिटी और युनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सिविल लाइंस में पत्थर गिरजा घर से सुभाष चौराहे तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा को कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ समीर इस्लाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में तिरंगा थामे उत्साही देशभक्तों ने पूरे रास्ते ‘वंदे मातरम, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, ‘भारत माता की जय जैसे नारे लगाए। तिरंगा यात्रा को स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिला। यूजीआई के सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस व बलिदान को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।

इस अवसर पर यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ. जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमेन डॉ. सतपाल गुलाटी और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. चेतन व्यास, प्रो. केके मालवीय, प्रो. आलोक मुखर्जी, प्रो. संजय श्रीवास्तव, डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ. देवेंद्र तिवारी, सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा समेत सैकड़ों विद्यार्थी व शिक्षक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।