रामबाग आरओबी के समीप पैदल पुल बनाने की उठी मांग
Prayagraj News - प्रयागराज में मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में डीआरयूसीसी की बैठक में रामबाग रेल ओवर ब्रिज के पास पैदल यात्रियों के लिए अलग पुल बनाने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। पुराने रामबाग रेल फाटक बंद होने के बाद...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामबाग रेल ओवर ब्रिज के पास पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से पुल बनाए जाने की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित डीआरयूसीसी (मंडलीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति) की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि पुराने रामबाग रेल फाटक को बंद किए जाने के बाद वहां पैदल राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर मेडिकल कॉलेज से रामबाग की ओर आने-जाने वालों को। ऐसे में एक पैदल पुल बनाया जाना जरूरी है।
वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में दी जाने वाली छूट को पुनः लागू करने की मांग भी जोर-शोर से उठी। बैठक में सदस्य अजय कुमार सिन्हा ने मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस की साप्ताहिक सेवाएं बढ़ाने की मांग की। वहीं त्रिभुवन नाथ पटेल ने प्रयागराज छिवकी से गोवा व सूरत के लिए सीधी साप्ताहिक ट्रेनों की शुरुआत करने का सुझाव दिया। प्रमोद कुमार बंसल ने प्रयागराज जंक्शन पर सभी नॉन-स्टॉप ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता बताई और साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर 24 घंटे फूड कोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की बात भी कही। सभी सुझावों को सुनने के बाद रेलवे अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बैठक के दौरान एक और महत्वपूर्ण निर्णय में चित्रकूट निवासी संतोष कुमार को लाटरी प्रणाली के जरिए क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) का सदस्य नामित किया गया। अलीगढ़, कानपुर, फतेहपुर समेत अन्य जिलों से आए सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला, संजय पंडित, आदित्य सिंह राठौर, हनुमान प्रसाद गर्ग, अनीता जायसवाल सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।