Shocking Incident at GMC Hospital Woman Gives Birth on Floor Due to Lack of Stretchers जीएमसीएच में नहीं मिला स्ट्रेचर, फर्श पर प्रसव , Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsShocking Incident at GMC Hospital Woman Gives Birth on Floor Due to Lack of Stretchers

जीएमसीएच में नहीं मिला स्ट्रेचर, फर्श पर प्रसव

बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल में एक महिला ने फर्श पर बच्चे को जन्म दिया। परिवार ने 40 मिनट तक स्ट्रेचर की तलाश की, लेकिन नहीं मिला। प्रसूति विभाग ने भी मदद नहीं की। महिलाओं ने साड़ी का घेरा बनाकर बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
जीएमसीएच में नहीं मिला स्ट्रेचर, फर्श पर प्रसव

बेतिया, एक संवाददाता। जीएमसीएच में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी। सोमवार दोपहर रामनगर के डैनमरवा के संतोष चौधरी की पत्नी संजू देवी (32) ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया। अत्यधिक दर्द होने के कारण वह चलने में बिल्कुल समर्थ नहीं थी, इधर, 40 मिनट से अधिक समय तक परिजन स्ट्रेचर ढूंढ़ते रहे। लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला। इधर, बी ब्लॉक के दूसरे तल्ले पर स्थित प्रसूति विभाग ने भी प्रसूता की सुधि नहीं ली। प्रसूता के साथ आई महिलाओं ने साड़ी का घेरा बना कर प्रसव कराया। बिना डॉक्टर व ट्रेंड नर्स की उपस्थिति में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की जान भी जा सकती थी।

लेकिन जीएमसीएच प्रशासन ने इसकी परवाह नहीं की। रामनगर के बरगजवा के पिता नंदलाल चौधरी ने बताया कि मेरी पुत्री को प्रसव पीड़ा हुआ। हमलोग उसे लेकर दोपहर 12 बजे जीएमसीएच पहुंचे। यहां पहुंचते-पहुंचते उसे प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। हमलोगों ने पैदल वार्ड तक पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन वह चल पाने में बिल्कुल असमर्थ थी। इधर, परिजन स्ट्रेचर ढूंढ़ने में जुटे थे, ताकि उसे वार्ड तक पहुंचाया। दर्द और पीड़ा से कराहते देखकर उसे ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर लिटा दिया गया। आधा घंटा तक हमलोग स्ट्रेचर ढूंढ़ते रहे, कहीं स्ट्रेचर नहीं मिला। इधर, उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई। तब महिलाओं साड़ी का घेरा लगाकर फर्श पर ही उसकी डिलीवरी कराई। हालांकि फर्श पर डिलीवरी की जानकारी होने पर कंट्रोल रूम के कर्मियों में बेचैनी शुरू हो गई। आननफान में स्ट्रेचर उपलब्ध करा प्रसूता केा वार्ड में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।