समाज के नवनिर्माण की लिखी जा रही पटकथा
समाज के नवनिर्माण की लिखी जा रही पटकथा

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उत्त्थान का ताना-बाना महिला संवाद कर्यक्रम में प्रदर्शित है स जहां गांव की महिलाएं बिहार में हुए महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन की गाथा महिलाएं खुद सुना रही हैं। वो बता रही हैं कि गरीबी एवं बदहाली के चंगुल से आजाद होकर अब नये समाज के सृजन में लग गई हैं। महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे समाज के नवनिर्माण की पटकथा लखी जा रही है जहां सभी की इच्छाएं एवं आकांक्षाएं पूरी होंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य. कृषि, सहकारिता, जल, स्वच्छता, सड़क एवं रोजगार के साथ ही समाज के आधारभूत संरचनाओं को नया आकर एवं स्वरुप देने के लिए चर्चा हो रही है।
सोमवार को लखीसराय सदर में शांति ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में एवं प्रतिज्ञा ग्राम संगठन द्वारा मोरमा गांव में, बड़हिया में उजाला ग्राम संगठन दवारा डुमरी गांव में एवं जीवनदीप ग्राम संगठन दवारा लक्ष्मीपुर गांव में, सूर्यगढ़ा मां भगवती ग्राम संगठन द्वारा ताजपुर गांव में एवं नव ज्योति ग्राम संगठन द्वारा बंशीपुर गांव में, हलसी में सुहानी ग्राम संगठन द्वारा सांढ़माफ गांव में एवं चांद ग्राम संगठन द्वारा मोहद्दीनगर गांव में तथा चानन में संतोषी ग्राम संगठन द्वारा भलुही एवं नारी कल्याण ग्राम संगठन द्वारा कुंदर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों में जीविका द्वारा गठित ग्राम संगठन के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से एवं शाम 4 बजे से महिला संवाद रथ द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।