Severe Traffic Jam in Godhanpur Market Due to Encroachment Near Nepal Border भीड़-भाड़ वाले बाजार में रोड पर सजी दुकानें, राहगीर हलकान, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSevere Traffic Jam in Godhanpur Market Due to Encroachment Near Nepal Border

भीड़-भाड़ वाले बाजार में रोड पर सजी दुकानें, राहगीर हलकान

Maharajganj News - भगवानपुर बाजार, जो नेपाल सीमा से सटा हुआ है, अतिक्रमण का शिकार हो गया है। सड़कों पर दुकानों की भरमार के कारण रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। कस्बे में नाली न होने के कारण जल निकासी की समस्या भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 May 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
भीड़-भाड़ वाले बाजार में रोड पर सजी दुकानें, राहगीर हलकान

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र का भगवानपुर बाजार अतिक्रमण का शिकार हो गया है। सडकों पर इतनी दुकानें सज जाती हैं कि आए दिन कस्बा पूरी तरह से जाम में तब्दील हो जाता है। जिससे आने जाने वाले राहगीर जाम में फंसकर हलकान होते रहते हैं। उपर से कस्बे में नाली न होने के कारण पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। सोनौली क्षेत्र का भगवानपुर कस्बा नेपाल सीमा से सटे हुए है। सिर्फ कस्बे की ही आबादी 2000 से ऊपर है। जबकि ग्राम पंचायत की कुल आबादी 6000 से ऊपर है। नेपाल सीमा से सटे होने के कारण नेपाली नागरिक भारी संख्या में बाजार करने आते हैं।

भगवानपुर कस्बे की सड़क सकरी है। जिसके दोनों तरफ मकान बना हुआ है। सारी दुकानें सड़क पर सजा दी जाती हैं। जिससे आए दिन जाम लग जाता है। भगवानपुर कस्बे में बहुत ज्यादा अतिक्रमण है। जिसकी वजह से जाम जैसी नौबत रोजाना आ जाती है। और लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कस्बे में पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनी है। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी फैल जाता है। ग्रामीण अनिल कुमार रामू शर्मा, इसरार खान सफीकुल्लाह, श्याम सिंह आदि का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से भगवानपुर कस्बे में जाम लग जाता है। जिससे आए दिन जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।