बिना परमिट काटी गई एक ट्राली लकड़ी बरामद
Gonda News - धानेपुर में अवैध तरीके से सागौन के पेड़ को काटने की सूचना पर वन विभाग ने कार्रवाई की। रेतवागाड़ा के जलालपुर में बिना परमिट के लकड़ी काटी जा रही थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी से भरी...

धानेपुर, संवाददाता। बगैर परमिट के सागौन का पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके से एक ट्राली लकड़ी पकड़ा है जिसे अपने कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है। धानेपुर इलाके में अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले हावी है। आए दिन वन विभाग को चकमा देकर चोरी छिपे रात के अंधेरे में कटान करते रहते हैं। धानेपुर इलाके के रेतवागाड़ा के जलालपुर में सोमवार को सागौन की लकड़ी बगैर परमिट के काटी जा रही थी। इस बात की सूचना किसी ने वन विभाग के बड़े अधिकारी को दे दी।इस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर पेड़ की कटान की जा रही थी।
टीम के एक्शन में देख लकड़कट्टे भाग खड़े हुए। टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय लेकर चली गई है। रेंजर सुशांत शुक्ला ने बताया कि बगैर परमिट सागौन पेड़ की कटान की सूचना पर टीम को भेजा गया था। लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।