ठगी के मामले में पुलिस को आवेदन का इंतजार
-फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोन उठाव कर ठगी के मामले में पुलिस को आवेदन का इंतजार है। परन्तु हंगामे के 24 घंटे के बाद एक भी शिकायत कर्

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोन उठाव कर ठगी के मामले में पुलिस को आवेदन का इंतजार है। परन्तु हंगामे के 24 घंटे के बाद एक भी शिकायत कर्ता ने लिखित रूप से पुलिस को आवेदन नहीं दिया है। गौरतलब है कि रविवार को केनगर के झुन्नी इस्तंबरार एवं आसपास के सौ से अधिक महिला एवं पुरूष ग्रामीण केनगर एवं मधुबनी थाना में ठगी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका आरोप था कि मधुबनी थाना के कृष्णापुरी यादव टोला के एक युवक ने उनसे लोन उठवाकर उससे एक बड़ी राशि यह कहकर ले ली कि इसका ईएमआई वह भरेगा। परन्तु लोन की एक भी किस्त उसने नहीं भरी।
अब बैंक उनसे लोन वसूली के लिए दबाव बना रही है। इस बात को लेकर जब ग्रामीण आरोपी के घर गए तो घर पर एक भी सदस्य नहीं थे। ग्रामीणों का दावा था कि आरोपी ने 200- 250 लोगों से करीब चार करोड़ की ठगी की है। इस संबंध में केनगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता एवं मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों से लिखित आवेदन की मांग की गई थी, परन्तु सोमवार संध्या तक एक भी शिकायत कर्ता वापस लौटकर थाने नहीं आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।