दो पोल्ट्री फर्म का सीवीओ किए निरीक्षण
Bhadoni News - ज्ञानपुर में, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके सचान ने डीघ ब्लाक के बेरासपुर और मंगापट्टी गांवों के पोल्ट्री फर्मों का निरीक्षण किया। जिले में 130 पोल्ट्री फर्म हैं और 30 मई तक निरीक्षण जारी रहेगा।...

ज्ञानपुर, संवाददाता। डीघ ब्लाक के बेरासपुर एवं मंगापट्टी गांव स्थित दो पोल्ट्री फर्म का निरीक्षण सोमवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके सचान ने की। फर्म का निरीक्षण का संचालकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान सीवीओ ने बताया कि जिले में कुल 130 पोल्ट्री फर्म संचालित हैं। 30 मई तक निरंतर अभियान चलाकर फर्म का निरीक्षण किया जाएगा। अब तक करीब 45 फर्मों का निरीक्षण किया जा चुका है। बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन विभाग अलर्ट मोड़ में है। गठित रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) रोजाना पोल्ट्री फर्म का निरीक्षण कर रही है। शाम को उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है।
सीवीओ ने बताया कि बेरासपुर में 4000 मुर्गा पल रहे हैं। जबकि मंगापट्टी में 10000 अंडे देने वाली मुर्गियों का संरक्षण किया जा रहा है। फर्म की स्थित देखी गई, बल्ड फ्लू के लक्षण के बारे में संचालक को विस्तृत जानकारी दी गई। कहा लक्षण दिखने पर त्वरित सूचित करें। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में जांच के लिए बरेली 10 सैंपल भेजा जाएगा। जिले में 130 पोल्ट्री फर्म संचालित हैं। फर्म में चार लाख 42 हजार 140 छोटे बड़े मुर्गी के बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।