बीएन कॉलेज में सामान्य होने लगी स्थिति
बीएन कॉलेज में बमबाजी के बाद सुजीत पांडेय की हत्या से छात्रों में तनाव बढ़ गया। सोमवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए शोकसभा आयोजित की गई। प्राचार्य ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। कॉलेज और जिला...

बीएन कॉलेज में बमबाजी की घटना में सुजीत पांडेय की हत्या के बाद कॉलेज में छात्रों की स्थिति बहुत कम हो गई थी। पर, सोमवार से स्थिति सामान्य होने लगी है। सोमवार को छात्र सुजीत की आत्मा की शान्ति के लिए एक शोकसभा का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय परिवार निरीह एवं मेधावी छात्र के निधन से स्तब्ध एवं मर्माहत है। उन्होंने पुलिस की विश्वसनीयता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता से कुछ दोषी पकड़े गए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शेष दोषी भी शीघ्र पकड़े जाएंगे। इधर, कॉलेज प्रशासन सहित जिला प्रशासन भी चाहती है छात्रावास को फिलहाल बंद रखा जाए।
छात्रावास की वजह से माहौल कैंपस का खराब हुआ है। छात्रावासों के अधीक्षक का कोई नियंत्रण छात्रावास पर नहीं है। अवैध छात्र रहते हैं। इसकी जानकारी सभी को होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।