कार्यकत्रियों ने डीएम से मांगा ग्रीष्म कालीन अवकाश
Badaun News - अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक मालवीय आवास गृह पर हुई। कार्यकत्रियों ने मांग की कि आंगनबाड़ी केंद्रों को भी प्राथमिक विद्यालयों की तरह अवकाश मिलना चाहिए। डीएम अवनीश राय को ज्ञापन...

अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले मासिक बैठक सोमवार के लिए मालवीय आवास गृह पर की गयी। जिसमें कार्यकत्रियों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों का भी अवकाश होना चाहिए। इसके बाद डीएम अवनीश राय को ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से छोटे होते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र पर तीन से छह वर्ष के बच्चे आते हैं। जिन्हें लू लगने एवं अन्य बीमारी लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है। बैठक के बाद डीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता, खजाना देवी, शोभा वर्मा, कुमकुम जौहरी,शशि रानी सक्सेना, अनुपम देवी, पुष्पा देवी , उषा देवी, प्रेमवती, कुसमा देवी, बिंदेश्वरी शर्मा, मनोरमा शर्मा, बबीता शर्मा, प्रीति देवी, जाहिरा बेगम, विभा शर्मा, उषा, निशा सक्सेना ,लक्ष्मी देवी, कुसुम लता, उर्मिला यादव, दिनेश यादव, राजेश्वर सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।