District Collector Reviews Development Projects Ranking on Chief Minister Dashboard अच्छी रैंकिंग के लिए बेहतर कार्य करें विभाग : डीएम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistrict Collector Reviews Development Projects Ranking on Chief Minister Dashboard

अच्छी रैंकिंग के लिए बेहतर कार्य करें विभाग : डीएम

Mau News - मऊ में, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। अप्रैल में जनपद को प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान मिला। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 19 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी रैंकिंग के लिए बेहतर कार्य करें विभाग : डीएम

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर जारी विकास कार्यों की माह अप्रैल में जारी रैंकिंग में जनपद का तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सभी विभागाध्यक्षों को बधाई दी। प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंकिंग को अनवरत बनाए रखने के लिए आगे भी बेहतर कार्य करने को कहा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों ने संचालित योजनाओं में ए अथवा ए प्लस ग्रेड प्राप्त नहीं किया है वह और प्रयास कर योजनाओं में ए अथवा ए प्लस ग्रेड प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री आवास योजना में बी ग्रेडिंग को ए ग्रेड में पहुंचाने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति एवं पीएम मत्स्य योजना में लक्ष्य प्राप्त होने पर उसमें बेहतर कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को ए प्लस में रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा फैमिली आईडी की भी रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग से संबंधित योजना की रैंकिंग अभी जारी नहीं हुई है, रैंकिंग जारी होने के बाद वे विभागाध्यक्ष उसमें बेहतर कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को ए या ए प्लस ग्रेड में अनवरत बनाए रखें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक समस्त खंड विकास अधिकारी सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री आवास योजना की रैंकिंग में सुधार के निर्देश परियोजना निदेशक ने बताया मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुल 4043 आवास पूर्ण हो गए हैं 250 आवास और पूर्ण होते हैं तो जनपद की रैंकिंग ए ग्रेड में आ जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने में सहयोग के निर्देश दिए। इसके अलावा सी श्रेणी में आने वाले विभागों तथा बी श्रेणी वाले विभागों को ए श्रेणी में जल्द से जल्द आने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।