Woman Accuses Youth and Nephew of Assault and Caste-Based Abuse in Hurmanjpur Village जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर महिला के साथ मारपीट, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWoman Accuses Youth and Nephew of Assault and Caste-Based Abuse in Hurmanjpur Village

जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर महिला के साथ मारपीट

Shamli News - हुरमंजपुर गांव की एक महिला ने युवक और उसके भांजे पर घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों ने महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर महिला के साथ मारपीट

क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी महिला ने गांव निवासी एक युवक और उसके भांजे पर घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव हुरमंजपुर निवासी विवाहिता सुमन ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार देर शाम वह अपने घर पर बैठी हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी एक युवक अपने भांजे के साथ शराब पीकर उसके घर में घुस आया और गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि उक्त दोनों युवकों ने पीड़िता को जाति सूचक शब्द भी कहे और विरोध करने पर आरोपियों ने महिला और पीड़िता की सास के साथ मारपीट की।

पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।