Government Land Reclaimed Illegal Occupation Removed in Ballamajra Village दशको से कब्जे वाली सरकारी भूमि को राजस्व विभाग ने कराया मुक्त, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGovernment Land Reclaimed Illegal Occupation Removed in Ballamajra Village

दशको से कब्जे वाली सरकारी भूमि को राजस्व विभाग ने कराया मुक्त

Shamli News - सोमवार को बल्लामजरा गांव में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, उपजिलाधिकारी ने टीम गठित की। कब्जाधारी द्वारा भूमि का किराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
दशको से कब्जे वाली सरकारी भूमि को राजस्व विभाग ने कराया मुक्त

क्षेत्र के गांव बल्लामजरा में सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने दशको ने सरकारी भूमि पर हुये अवैध कब्जे को मुक्त कराई। टीम के अनुसार अभिलेखो मे रास्ता दर्ज है। ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुये मुक्त कराया है। आरोप है कि कब्जाधारी कब्जे वाली भूमि को किराये पर देता था और खेती भी करता था। सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर पुलिसबल तैनात रहा। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव बल्लामाजरा निवासी अब्बास पुत्र गफ्फार खान ने गांव मे खसरा संख्या 483 में दर्ज 0.1830 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत तहसील में जाकर समाधान दिवस ऊन में की थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ऊन निधि भारद्वाज ने टीम गठित कर भूमि को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए। जसके बाद कानूनगो विनोद कुमार व हल्का लेखपाल लोकेश सैनी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाईश के बाद कब्जा हटवाया।कानूनगो विनोद कुमार ने बताया कि पैमाईश में जो पेड़ जमीन पर पाए गए, वह सभी सरकारी भूमि में स्थित थे। उन्होंने कहा कि भूमि को पूर्ववत रास्ते के रूप में चिह्नित कर दिया गया है और अब ग्रामीणों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी।कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।