Farmer Accuses Neighbors of Destroying Crops and Threatening Life in Adarshmandi किसान ने लगाया पडौसियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmer Accuses Neighbors of Destroying Crops and Threatening Life in Adarshmandi

किसान ने लगाया पडौसियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Shamli News - कस्बा बनत निवासी किसान उमरजान ने पुलिस को तहरीर देकर दाऊद, जाबिर और आरिफ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी दीवार खेत में गिरा दी, जिससे फसलें बर्बाद हो गईं। जब किसान ने आपत्ति जताई, तो आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
किसान ने लगाया पडौसियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

कस्बा बनत निवासी एक किसान ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर अपनी दीवार जबरदस्ती खेत में गिराकर फसलों को खुर्दबुर्द करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कस्बा बनत के मौहल्ला प्रेमनगर निवासी उमरजान पुत्र जफरूद्दीन ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विपक्षी दाऊद, जाबिर, आरिफ ने पीडित के चक में अपनी दीवार जबरदस्ती गिरा दी। जिससे खेत में खडी फसल खुर्दबुर्द हो गई। आरोप है कि जब पीडित ने अपनी दीवार का मलवा हटाने को कहा तो उक्त लोगों ने पुत्र आसमौहम्मद को जान से मारने की धमकी दी।

कहा कि मेरा पुत्र पुलिस में है, जिससे इनकाउन्टर करा देगा।पीडित ने उक्त लोगों पर अवैध रूप से कृषि भूमि में मैरिज होम बनाने का आरोप लगाते हुए मामले में जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।