पशु अस्पताल के सामने कूड़ा डम्प होने से बीमारी का खतरा
Mau News - मझवारा क्षेत्र के बाजार में सरकारी पशु अस्पताल के सामने कूड़ा डंप किया जा रहा है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। इससे रहवासियों को संक्रामक बीमारियों का खतरा है और राहगीरों को भी परेशानी का...
घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित मधुबन मोड़ से नगरा जाने वाले मार्ग के किनारे सरकारी पशु अस्पताल के सामने कूड़ा डम्प किया जा रहा है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। यहां रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारी होने की आशंका प्रबल हो गई है। इस बीच इधर से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत बाजार के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आबादी से दूर कूड़ा डम्प किए जाने की मांग की। मझवारा बाजार स्थित मधुबन मोड़ से लेकर बाजार और आसपास स्थित आबादी व दुकानों से निकलने वाले कूड़े को एकत्र कर नगरा जाने वाले मार्ग पर सरकारी पशु अस्पताल के ठीक सामने डम्प किया जा रहा है, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को दूषित हो रहे वातावरण के बीच संक्रामक बीमारियों की आशंका बनी है।
इस बीच तेज हवा चलने पर पॉलीथिन या अन्य अपशिष्ट उड़कर सड़क एवं लोगों के घरों तक पहुंच जा रहा है। सड़क पर अंडे के छिलके एवं अन्य कचरा बिखरा होने के चलते राहगीरों को भी काफी दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के घूरा गुप्ता, रामजी गुप्ता, राकेश राय, शुशील कुमार राय आदि ने कहा कि अस्पताल व दुकानों के सामने आबादी के नजदीक कूड़ा गिराए जाने से इसमें से उठने वाले दुर्गंध से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जमा कूड़े के बीच छुट्टा पशु पहुंचकर कूड़े को फैलाकर सड़क तक कर देते हैं। जिससे आवागमन में राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने इस समस्या के निदान के लिये आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।