Tragic Death of Rambu Ram in Kerala Shocks Balua Village मृतक मजदूर हरिऔध का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Death of Rambu Ram in Kerala Shocks Balua Village

मृतक मजदूर हरिऔध का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

पहाड़पुर के बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर सात के निवासी हरिऔध राम उर्फ रम्भू राम (35) की केरल में मजदूरी करते समय मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी और चार छोटे बच्चे हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 19 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
मृतक मजदूर हरिऔध का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

पहाड़पुर,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर सात बलुआ वृति गांव निवासी छठू राम के पुत्र हरिऔध राम उर्फ रम्भू राम (35) की मौत के केरल में मजदूरी करने का दौरान हो गई।सोमवार को शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।मृतक के परिजनों सहित आस पड़ोस के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था।मृतक की पत्नी सीमा देवी पुत्री साक्षी कुमारी(12)कविता कुमारी(8)अनिशा कुमारी(8)पुत्र सौरभ कुमार(5) सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की पत्नी दहाड़े मार कर रोते हुए कह रही थी कि ई का कईल हो भगवान।अब

हमनी केकरा भरोसे रहब,अब ई चार गो लइकन के पालन पोषण कईसे होई हो भगवान।तीनों बेटी के बियाह कैसे होई हो भगवान।छोटे छोटे अबोध बच्चों को रोते देख आस पड़ोस के लोगों की आँखें भी अश्रुपूरित हो रहे थे। उक्त गांव निवासी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत मश्रि व मुखिया मुन्ना साह,ग्रामीण अमित कुमार आदि ने बताया कि परिवार का भरण पोषण करने के लिए केरल के कांगड़ा कली में मजदूरी करता था।मकान पेंट करने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।रम्भू के अबोध बच्चों को बिलखते देख लोगों का कलेजा मुंह को आ रहा है।पूरे गांव में मातम पसरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।