Violence Against Dalit Women and Girls by BSP Member and Associates Over Land Dispute जिपं सदस्य पर दलित महिलाओं पर मारपीट का आरोप, रेफर , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsViolence Against Dalit Women and Girls by BSP Member and Associates Over Land Dispute

जिपं सदस्य पर दलित महिलाओं पर मारपीट का आरोप, रेफर

Etah News - बसपा के जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों ने दलित महिलाओं और बालिकाओं के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट की। घटना के दौरान कई महिलाएं घायल हुईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 19 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
जिपं सदस्य पर दलित महिलाओं पर मारपीट का आरोप, रेफर

बसपा के जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों ने दलित समाज की महिला और बालिकाओं के साथ मारपीट कर दी गई। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें आपस में झगड़ा भी हो रहा है। हमले में कई महिलाएं घायल हुई है। जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली है। घायल महिला को रेफर किया गया है। सीओ ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कहीं है। कोतवाली जलेसर के गांव अरबगढ़ निवासी पीड़िता देवी पत्नी डोरीलाल ने बताया कि नट जाति से आती है।

गांव के ही रमेश चन्द्र पचौरी ने जमीन बेटे को रहने के लिए दी थी। बेटा ने मकान का निर्माण कार्य करा लिया है। मकान में पिछले 30 वर्ष से रही हैं। रमेश चन्द्र पचौरी की मृत्यु के बाद भूमि उनकी पुत्रियों के नाम दर्ज हो गयी थी। बताया कि बेटियों ने जमीन को मुकेश यादव निवासी काजीपुर बदनपुर थाना सकरौली को बेच दी। आरोप है कि रविवार दोपहर ग्यारह बजे मुकेश आए और भूमि के पास ईटें उतरवाने लगे। आरोप है कि पीड़िता, गांव की अन्य महिलाएं मंजू देवी पत्नी चोखेलाल, रेशमा देवी पत्नी प्रभुदयाल, सर्वेश पत्नी रामपाल, रजनी पुत्री चोखेलाल ने ईट उतरवाने के लिए मना किया। उनके साथ आए लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जाति सूचक गालियां दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य महिलाएं भी पहुंच गई और उन्हें बताया। हमले में मंजू देवी पत्नी चोखेलाल के काफी चोट आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलेसर लाया गया। हालत गंभीर देखते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घायलों ने बताया कि मुकेश यादव वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है। घटना संज्ञान में है। दलित वर्ग की पीड़ित महिलाओं को उपचार के लिए भेजा गया। महिलाओं ने जो गयी तहरीर है उसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने घटना का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ जलेसर एटा। रमेश चंद्र पचौरी ने 24 एकड़ जमीन का बैनामा कराया है। उन्होंने अपनी जमीन की देखभाल की जिम्मेदारी उन्हें सौंप रखी है। यदि ग्राम सभा की जमीन है तो ग्राम प्रधान ने कैसे महिला का पीएम योजना के तहत आवास बनवा दिया। यह सब राजनीतिक मामला है। मुकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।