11-Foot Crocodile Rescued from Farmer s Home in Satdwari Village घर में घुसे मगरमच्छ को बेलन नदी में छोड़ा, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News11-Foot Crocodile Rescued from Farmer s Home in Satdwari Village

घर में घुसे मगरमच्छ को बेलन नदी में छोड़ा

Sonbhadra News - घोरावल के सतद्वारी गांव में रविवार रात एक किसान के घर में 11 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे पकड़ा और बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। यह घटना परिवार के लिए हैरान करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 19 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसे मगरमच्छ को बेलन नदी में छोड़ा

घोरावल। स्थानीय वन क्षेत्र के अंतर्गत सतद्वारी गांव में रविवार देर रात एक किसान के घर में 11 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार चौकी अंतर्गत सतद्वारी गांव में श्रीउमामहेश्वर मंदिर के पास सत्यप्रकाश मिश्रा के घर के बरामदे में काफी बड़ा और लंबा मगरमच्छ घुस गया। रात में जब परिजन उठे तो बरामदे में मगरमच्छ को देख कर हैरान रह गए। मगरमच्छ मिलने की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। शिवद्वार चौकी प्रभारी रामज्ञान यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन दरोगा राजन मिश्रा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सूबे कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर रस्सी व बांस के सहारे करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सतद्वारी गांव में बस्ती से 11 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा, जिसका रेस्क्यू कर सुरक्षित बेलन नदी में छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।