महिला की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष ने बनाई दूसरी, संस्था ने कराया अंतिम संस्कार
Etah News - एक वर्ष पहले इंटरकास्ट लव मैरिज करने वाली संध्या (20) की आत्महत्या के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं आया। पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से...

एक वर्ष पहले इंटरकास्ट लव मैरिज करने वाली महिला की मौत के बाद कोई उसे कांधा देने के लिए नहीं पहुंचा। संस्कार मानव समिति की ओर से उसका अंतिम संस्कार कराया गया। पति पर शक होने के कारण पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत फांसी लगने से होना बताया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला राधाबिहार कालोनी निवासी अरविंद यादव ने एक साल पहले संध्या (20) निवासी सिढपुरा जनपद कासगंज के साथ प्रेम-विवाह किया था। दोनों एक वर्ष से परिवार से अलग रह रहे थे। संध्या ने आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले गिरने से मौत बताई जा रही थी।
पत्नी की मौत के बाद वह घबरा गया था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर सोमवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। जब अंतिम संस्कार का नंबर आया तो ससुराल और मायके पक्ष से कोई भी दिखाई नहीं दिया। पुलिस इधर उधर काफी देर तक तलाश कर रही, किसी ने भी उसका अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुआ तो उसे संस्कार मानव सेवा समिति के संचालय अमित सराफ से संपर्क कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। बस इतना था कि पुलिस की ओर से थोडी देर के लिए उसके पति को भूतेश्वर पर ले जाया गया। दोनों परिवारों ने उससे दूरी बना ली थी। मालूम हो कि शनिवार रात को पत्नी को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचा था। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। युवक पत्नी के शव को लेकर चला गया था। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना मिलने पीछा किया। युवक पत्नी के शव को लेकर शिकोहाबाद रोड पहुंचा और वहां से एका रोड होते हुए आगरा रोड पहुंच गया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।