Students Face Challenges Due to Delayed Textbook Distribution in Schools नए सत्र में किताब उपलब्ध नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsStudents Face Challenges Due to Delayed Textbook Distribution in Schools

नए सत्र में किताब उपलब्ध नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी

करौं,प्रतिनिधि। अप्रैल महीने से सभी विद्यालयों में नए सत्र के तहत पठन-पाठन शुरू हो चुका है। लेकिन छात्र-छात्राओं को अब तक सही ढंग से किताब विभाग द्वार

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 19 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
नए सत्र में किताब उपलब्ध नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी

अप्रैल महीने से सभी विद्यालयों में नए सत्र के तहत पठन-पाठन शुरू हो चुका है। लेकिन छात्र-छात्राओं को अब तक सही ढंग से किताब विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है l जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l विभाग द्वारा वर्ग प्रथम से लेकर 12 वीं तक का किताब विद्यालयों में उपलब्ध कराना था l लेकिन समाचार लिखे जाने तक वर्ग प्रथम, वर्ग द्वितीय, वर्ग छह, वर्ग 8 और वर्ग 11 तक का ही किताब उपलब्ध कराया गया है l बाकी का वर्ग तीन, वर्ग चार, वर्ग पांच, एवं वर्ग 12 का किताब अब तक उपलब्ध नहीं होने से छात्र-छात्राओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है l किताब नहीं मिलने से अभिभावक चिंतित हैं कि आखिर उनके बच्चे नए सत्र 2025-26 में किस प्रकार पठन-पाठन कर पाएंगे l सबसे कठिनाई 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है l अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से अविलंब छात्रों के हितों को देखते हुए किताब उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

ताकि छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन सही ढंग से हो सकेl इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि बाकी बचे वर्ग का किताब अति शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।