सभी बीडीओ और एक्सईएन बिजली विभाग को प्रतिकूल प्रविष्टि
Prayagraj News - प्रयागराज में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सीएम डैश बोर्ड और आईजीआरएस में लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि शिकायतों का समाधान सही से न होने पर वेतन अवरुद्ध किया...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता सीएम डैश बोर्ड और आईजीआरएस के मामलों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने नाराजगी जाहिर की। आईजीएसआर पर आई शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण न होने पर अधिकारियों को चेताया कि वेतन अवरुद्ध करने के साथ सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध शासन में प्रतिकूल प्रविष्टि प्रेषित की जाएगी। इसके बाद भी सुधार न हुआ तो वेतन वृद्धि रोकने के साथ ही निलंबन की संस्तुति की जाएगी। डीएम ने दैनिक विद्युत आपूर्ति प्रति घंटे शहरी में जिले के ई-श्रेणी में होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत व फैमिली आईडी बनाने में खराब प्रगति पाए जाने व डी-श्रेणी होने पर सभी बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि का निर्देश दिया।
अफसरों से कहा कि आईजीआरएस पर आई शिकायत की सुनवाई कर उसका उसी दिन निस्तारण करें। निर्धारित प्रोफार्मा पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में खराब प्रगति पर पीओ नेडा व जिला पंचायतराज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में खराब प्रगति पर चेतावनी दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिन योजनाओं में बी, सी, डी, व ई श्रेणी प्रदर्शन हो रहा है, उनसे सम्बंधित अधिकारियों से निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देकर कहा कि अगले महीने उन्हें ए प्लस अथवा ए श्रेणी में लाना होगा। नहीं तो अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएमओ डॉ. एके तिवारी, सीआरओ कुंवर पंकज, डीएसटीओ संतोष कुमार आदि अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।