Abhyudaya Scheme Free Coaching for Competitive Exams in Uttar Pradesh अभ्युदय कोचिंग में बढ़ेंगीं सीटें, 100 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAbhyudaya Scheme Free Coaching for Competitive Exams in Uttar Pradesh

अभ्युदय कोचिंग में बढ़ेंगीं सीटें, 100 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

Bulandsehar News - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 30 मई है। चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस बार 100 सीटों पर कोचिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 20 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
अभ्युदय कोचिंग में बढ़ेंगीं सीटें, 100 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 30 मई है। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी साक्षात्कार से अभ्यर्थियों का चयन करेगी। चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी, यूपीपीसीएस, जेईई, नीट, यूपीएसएसएससी की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। शहर के बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कॉलेज में अभ्युदय की कक्षाएं संचालित होती है। अभी तक 50-50 सीटों पर अभ्यर्थियों को ऑफलाइन निशुल्क कोचिंग कराई जाती है, लेकिन इस बार 100-100 सीटों पर कोचिंग कराने की व्यवस्था की जाएगी।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऑफलाइन के साथ इस बार ऑनलाइन कक्षाएं भी चलेंगी, इससे दूर-दराज के रहने वाले अभ्यर्थी घर से ही अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। यह कक्षाएं जुलाई से अप्रैल तक संचालित होंगी। कक्षाएं सुबह व शाम दो शिफ्टों में संचालित होंगी। इसके लिए बुद्ध विद्या पीठ व समाज कल्याण से आवेदन दिए जा रहे है। उसके बाद अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।