jyoti malhotra latest father harish malhotra statement over daughter pakistan connection पुलिस उसे लेकर घर आई और... ज्योति मल्होत्रा के पाक कनेक्शन पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsjyoti malhotra latest father harish malhotra statement over daughter pakistan connection

पुलिस उसे लेकर घर आई और... ज्योति मल्होत्रा के पाक कनेक्शन पर पिता ने तोड़ी चुप्पी

Jyoti Malhotra Latest: ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। इस बीच यूट्यूबर के पिता हरीश ने बताया कि वह सिर्फ दिल्ली जाने की बात करती थी। उन्हें कभी शक नहीं हुआ।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस उसे लेकर घर आई और... ज्योति मल्होत्रा के पाक कनेक्शन पर पिता ने तोड़ी चुप्पी

Jyoti Malhotra Latest: एक शांत और सामान्य ज़िंदगी जीने वाली हिसार की ज्योति मल्होत्रा अचानक देशद्रोह के आरोप में सुर्खियों में आ गई हैं। हिसार की इस यूट्यूबर पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी और लगातार संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थी। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसाएं भी सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने ज्योति को हिरासत में लेकर जब जांच शुरू की तो परिवार वालों के भी होश उड़ गए। ज्योति के पिता ने बातचीत में उसके पाकस्तानी कनेक्शन को लेकर क्या-क्या कहा, जानें

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा का बयान इस पूरे मामले में भावुक कर देने वाला है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं पता था, वो कहती थी दिल्ली जा रही है। कभी किसी दोस्त को घर नहीं लाईं। कल पुलिस लाई, कपड़े लेकर गई, कुछ नहीं बोली... मैं क्या कहूं?"

पाकिस्तान कनेक्शन पर क्या बोले ज्योति के पिता

ज्योति के पाकिस्तान की यात्रा और जासूसी करने के सवाल पर हरीश ने कहा, “मैंने कभी ज्योति के पाक कनेक्शन या पाकिस्तान जाने को लेकर कोई बात कही है। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे न तो उसकी गतिविधियों की जानकारी थी, न ही यह पता था कि वह किससे संपर्क में थी। ज्योति घर पर ही वीडियो बनाती थी। हमारे घर पर कभी उसका कोई दोस्त नहीं आया। उसने हमें कभी पाकिस्तान जाने की बात नहीं कही।”

ये भी पढ़ें:पहलगाम भी गई थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट को बना लिया था बॉयफ्रेंड: पूर्व DGP
ये भी पढ़ें:कौन है प्रियंका सेनापति? पाक जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा नाम

पुलिस उसे घर लेकर आई थी

हरीश ने आगे कहा, "कल पुलिस ज्योति को लेकर घर आए थे। घर से उसके लैपटॉप और अन्य सामान लेकर चले गए। करीब 15 मिनट रुके होंगे। ज्योति अपने साथ कुछ कपड़े भी लेकर गई है। उसने मुझे कभी नहीं बताया कि वह कश्मीर या पाकिस्तान जा रही है, वह हमसे बस यही कहती थी कि दिल्ली जा रही हूं। मैं भी बहुत परेशान हो रहा हूं जी, क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा है।"

जांच एजेंसियों के शक की क्या वजह?

बताया जा रहा है कि ज्योति का पाकिस्तान के एक व्यक्ति से लगातार संपर्क था। वह संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थीं। प्रारंभिक जांच में उसके डिजिटल उपकरणों से कई संदिग्ध चैट और फाइल्स बरामद की गई हैं।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।