भारतीय वैश्य महासभा ने मेधावियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला
Etah News - भारतीय वैश्य महासभा ने ग्रीन गार्डन में सीबीएससी बोर्ड में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिला टॉपर नैना जैन, उत्कर्ष वार्ष्णेय और गर्विता वार्ष्णेय को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा...

भारतीय वैश्य महासभा की ओर से परीक्षाओं में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्रीन गार्डन के सभागार में भारतीय वैश्य समाज की ओर से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट सीबीएससी बोर्ड में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंटर मीडिएट में जिला टॉपर नैना जैन पुत्री भुवन जैन, उत्कर्ष वार्ष्णेय पुत्र रोहित वार्ष्णेय, गर्विता वार्ष्णेय पुत्री निशांत वार्ष्णेय को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। महासभा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता आरटीओ ने कहा कि ऐसे बच्चे समाज के आइना होते है। दूसरे बच्चों को इनसे सीख मिलती है। राकेश वार्ष्णेय चकोरी ने कहा कि परीक्षा में अव्वल आए बच्चों ने समाज का मान बढ़ाया है।
पूर्व अध्यक्ष भाजपा पंकज गुप्ता ने कहा कि मेधावियों को सम्मानित करने में गर्व हो रहा है। वीरेंद्र वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, विशाल अग्रवाल, पंकज गुप्ता बंटी, विक्रांत वार्ष्णेय, प्रदीप महाजन, गीता वार्ष्णेय, डेविड जैन, आशु वार्ष्णेय, चीना अग्रवाल, अंजली गुप्ता, रीता गुप्ता , निशा गुप्ता, एस कुमार,पंकज जैन, विशाल गुप्ता आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक वार्ष्णेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।