कस्टमर के चेहरे पर थूक वाली क्रीम से मसाज, गाजियाबाद के सैलून का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस तुरंत जांच में जुट गई और आरोपी को गिफ्तार कर लिया।

आपने अब तक थूक लगाकर तंदूर पर रोटी सेकने की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। अब इसी कड़ी में एक नई घटना सामने आई है। गाजियाबाद के सैलून का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सौलूनकर्मी क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ट्रेस करने के बाद सोमवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस तुरंत जांच में जुट गई और आरोपी को गिफ्तार कर लिया।
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें सैलून पर काम करने वाला एक युवक क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करता नजर आ रहा था। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई तो घटना वेव सिटी की ड्रीम होम्स सोसाइटी में संचालित लेवल-अप सैलून की निकली। थूक लगाकर मसाज करने वाले आरोपी की पहचान डासना की असलम कॉलोनी निवासी अरशद अली के रूप में हुई।
इसके बाद वेव सिटी थाने में तैनात दरोगा की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। एसीपी ने बताया कि लोकल इनपुट के आधार पर सोमवार को आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लेवल-अप सैलून में काम करता है। उसने क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करने की बात कबूलते हुए पुलिस से माफी मांगी। एसीपी का कहना है कि आरोपी सैलूनकर्मी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।