पारथु डाकघर का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक ने दिए कई निर्देश
पारथु डाकघर का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक ने दिए कई निर्देशपारथु डाकघर का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक ने दिए कई निर्देशपारथु डाकघर का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक ने दिए कई निर्देशपारथु डाकघर का औचक निरीक्षण कर...

पारथु डाकघर का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक ने दिए कई निर्देश जनकल्याण योजनाओं की जानकारी देने पर जोर कहा- डाक विभाग है जनता का सच्चा हितैषी फोटो: डाक: एकंगरसराय के पारथु में सोमवार को डाकघर के पास निरीक्षण करते डाक अधीक्षक कुंदन कुमार व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के पारथु डाकघर का सोमवार को डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाकघर में संचालित सेवाओं और कागजातों की जांच की। ब्रांच पोस्टमास्टर आशीष कुमार सिन्हा को सेवा की गुणवत्ता सुधारने और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग देश की ऐसी अनूठी संस्था है, जो जनहित को सर्वोपरि मानकर काम करती है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे डाकघर की डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बचत खाता, सावधि जमा और आवर्ती जमा जैसी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने यह भी बताया कि अब गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएं, आधार कार्ड सेवाएं, आधार आधारित भुगतान, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और डाक निर्यात सेवा भी डाकघर के माध्यम से सहज रूप से उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान हिलसा अनुमंडल पश्चिमी के डाक निरीक्षक इंद्रेश विक्रांत, डाक ओवरसियर कौशल किशोर सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।