Increasing Cannabis Trafficking in Narpatia Ganj Despite Security Measures सीमावर्ती क्षेत्रों में एक माह में 5 क्विंटल गांजा जब्त, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIncreasing Cannabis Trafficking in Narpatia Ganj Despite Security Measures

सीमावर्ती क्षेत्रों में एक माह में 5 क्विंटल गांजा जब्त

नरकटियागंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस की चौकसी के बावजूद गांजा तस्करी तेजी से बढ़ी है। पिछले एक महीने में 5 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया गया है और कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 20 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
सीमावर्ती क्षेत्रों में एक माह में 5 क्विंटल गांजा जब्त

नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी व पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद गांजा तस्करी तेजी से बढ़ी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में भीषण गर्मी व ठंड के साथ बारिश के मौसम में तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है। पिछले एक महीने में नरकटियागंज समेत मानपुर, गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड़ आदि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पांच क्विंटल से अधिक गांजा की जब्ती हुई है। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इनरवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 57 किलो गांजा की जब्ती करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।

इस कार्रवाई में एक बोलोरो की भी जब्ती हुई थी। इसके पूर्व इनरवा थाना क्षेत्र में 34 किलो गांजा के साथ बाइक की जब्ती हुई थी। हालांकि तस्कर फरार हो गया था। वहीं विगत दिनों नरकटियागंज रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 11 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जबकि मटियारिया पुलिस ने अप्रैल के अंत में 23 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किस था। इसके पूर्व अप्रैल में इनरवा पुलिस द्वारा 66 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तारी की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।